Privacy Policy

Privacy Policy For BGMI GUIDERS Hindi Website 

BGMI GUIDERS हिंदी वेबसाइट पर आपका स्वागत है.

https://www.bgmiguiders.in/ :  हमारे प्राइवेसी पॉलिसी के अनुसार इस ब्लॉग/वेबसाइट पर किसी भी प्रकार की नई चीजों को जब Add किया जाएगा और उसे आपके साथ Share किया जाएगा। तो आपको इस वेबसाइट के प्राइवेसी पॉलिसी की आधार का पालन करना जरूरी है। यदि आप हमारे इस वेबसाइट के visitor हैं। तब आपको हमारे पॉलिसी के नियमों को समझना और उसका पालन करना आवश्यक है। यदि आपने ऐसा नहीं किया तब आपको प्राइवेसी पॉलिसी के अनुसार अपने Website से हमें प्रतिबंधित करना पड़ेगा। 

इस blog/website पर क्या क्या सिखाया जाएगा -

इस वेबसाइट पर आपको Health, Technology, Gaming और Lifestyle से related जानकारी आपके साथ शेयर किया जाएगा। 

Information Collect और उपयोग -

हम आपको आपकी सेवा के लिए बेहतरीन से बेहतरीन बनाने की उद्देश्य से इस वेबसाइट पर हम अलग अलग प्रकार की जानकारी शेयर करते हैं। 

Data Collected -

हमारी इन सेवाओं का उपयोग करते समय हमें आपसे कुछ आपकी व्यक्तिगत पहचान योग्य जानकारी को प्रदान करने के लिए कहा जा सकता है। जिसका इस्तेमाल हम आपसे संपर्क करने के लिए किया जा सकता है। हमारे द्वारा आपके व्यक्तिगत रूप से पहचान हेतु जानकारी में यह सब डाटा शामिल हो सकता है। 

Your Personal Data -

हमें अपनी बेवसाइट की सुरक्षा के लिए आपको इनमें से कुछ डांटा हमारे साथ शेयर करना होगा यदि आप हमारे विजिटर हैं तब :

E-mail address

Your Name 

Or More -

Phone Number & Some Addresses 

हमारी सहायता आपके हाथ -

यदि आप हमारी सहायता करना चाह रहे हैं। तब आपको इन बातों का ध्यान देना जरूरी है। 
1-: जब आप किसी पोस्ट से रिलेटेड कमेंट कर रहे हैं तब आपको उसी पोस्ट से रिलेटेड अपने प्रश्न पूछना होगा। 
2-: यदि आप हमारी सहायता करना चाहते हैं तब आपको कमेंट बॉक्स में गलत शब्द का इस्तेमाल नहीं करना है। 
3-: यदि आप हमारी सहायता करना चाहते हैं तब आप हमारे इस ब्लॉग में किसी भी प्रकार की कोई गलती होने पर आप हमारे About Us में दिए गए Gmail से हमें उस गलती के बारे में जानकारी दे सकते हैं। जिसको हम जल्द से जल्द सुधारने की कोशिश करेंगे। 

Third Party Link -

आपको इस बात का खास ध्यान रखना है कि आप हमारे इस वेबसाइट में किसी भी प्रकार की third party URL/link को शेयर नहीं करना है। यदि आपकी साइट है तो आपको पोस्ट करते समय हमें उसके बारे में आपको जानकारी देनी होगी साथ में आपको अपने वेबसाइट का लिंक हमें बताना होगा। 

यदि आपने ऐसा नहीं किया और अगर हमारे द्वारा बनाए गए नियमों का उल्लंघन करते हैं। तब आपके उस पोस्ट को हमारे द्वारा डिलीट कर दिया जाएगा जो कि मेरे प्राइवेसी के खिलाफ रहेगा। 

Cookies -

यह एक छोटा फाइल होता है जिसका हम ब्राउज़र में इस्तेमाल करते हैं। Cookies द्वारा हमारे कंप्यूटर के हार्ड डिवाइस में भेजा जाता है जो हमारे लिए Future में जरूरत पड़ने पर काम आता है या हम उसे बाद में इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Terms & Conditions -

अब हमें यह लगता है कि आपको हमारे द्वारा बताई गई सभी जानकारी अपने ध्यान में रखेंगे और हमारे द्वारा बनाए गए नियमों का आप सही ढंग से पालन करेंगे। 

All Right Reserved -

यदि आप हमारे ब्लॉग पर किसी भी प्रकार का गलत शब्द (Comments) का इस्तेमाल करते हैं। तब हमें यह पूरा अधिकार है कि हम आपके कमेंट को स्पर्म या ब्लॉक कर सकते हैं और आपके कमेंट को डिलीट भी कर सकते हैं। अब मुझे उम्मीद हो गई है कि आप हमारी सभी शर्तों को मानते हुए अपना साथ हमको जरूर देंगे। 

Post a Comment